औरंगाबाद, नवम्बर 27 -- गया और औरंगाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने 10 सालों से फरार चल रहे नक्सली को ढिबरा थाना क्षेत्र के वन बिशुनपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सली की पहचान दारा यादव उर्फ ददन यादव उर्फ ददन जी उर्फ विदेशी यादव के रूप में की गई है। वह ढिबरा थाना के वन बिशुनपुर गांव का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार गया जिले की डुमरिया थाना पुलिस और स्थानीय ढिबरा थाना पुलिस टीम ने वन बिशुनपुर गांव में छापेमारी करते हुए ददन यादव उर्फ दारा यादव को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार 6 दिसंबर 2014 को नक्सलियों के द्वारा डुमरिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के परिजन के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज हुई थी जिसमें कहा गया था कि बड़ी संख्या में नक्सली उनके घर पर पहुंचे। घर से अपहरण कर ले गए और गो...