सीतामढ़ी, अप्रैल 17 -- डुमरा। थाना पुलिस ने धर्मवाना निवासी कोचिंग संचालक रामभजन हत्याकांड मामले में प्राथमिकी अभियुक्तों पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कि पहचान स्थानीय रामअवतार दास के पुत्र रामबली दास और उसके पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आठ अप्रैल को कोचिंग संचालक रामभजन को प्रेम प्रसंग में घर से बुलाकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गयी थी। जिसमें 10 लोगों आरोपित किया था। पुलिस ने छापेमारी कर चार लोगों को पकड़ा था। वहीं मुख्य आरोपित सहित अन्य छह फरार थे। इसी कड़ी में गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर फरार चल रहे छह में से दो को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद दोनो को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...