चतरा, अप्रैल 26 -- चतरा, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के मलिया गांव निवासी कैलाश गंझु और दीरपाल गंझु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उक्त दोनों पर में किशुनपूर गांव निवासी 22 वर्षीय युवक की हत्या करने का आरोप है। इससे पहले भी पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी मलिया गांव निवासी प्रमोद गंझु को गिरफ्तार जेल भेज चुकी है। मालूम हो कि 13 अक्टूबर 2024 को शहर के किशुनपुर मुहल्ला निवासी ब्रहमदेव साहू के 22 वर्षी पुत्र सत्यम कुमार की हत्या सोलर चोरी करने के आरोप में मलिया गांव में पीट पीटकर कर दी गयी थी। इस मामले में मृतक के पिता ब्रहमदेव साहु ने उक्त गांव के कई लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...