हाजीपुर, जून 6 -- महनार। संवाद सूत्र महनार थाना की पुलिस ने अपनी पत्नी के हत्या मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया गया कि पुलिस ने लावापुर महनार निवासी अजित कुमार पिता शत्रुघ्न सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उसे जेल भेजा गया। बताया गया कि अब्दुल्ला चौक टीओपी क्षेत्र के हरगोविन्दपुर निवासी स्व. सत्यनारायन सिंह की पत्नी प्रमिला देवी ने अपनी 28 वर्षीय पुत्री को 11 माह से गायब होने को लेकर 04 मई 2025 को महनार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस संबंध में टीओपी प्रभारी चंद्रभूषण सिन्हा के अनुसार प्राथमिकी संख्या-211/25 धारा-103/238/3(5) बीएनएस (हत्या) के तहत दर्ज कराया गया था। जिसमे उसके पति सहित ससुराल के अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था। प्राथमिकी में कहा गया ह...