कटिहार, जुलाई 4 -- आजमनगर, एक संवाददाता थाना क्षेत्र के जलकी पंचायत अंतर्गत गझौट गांव में चाकू से गोद कर एक अधेड़ महिला की हत्या मामले में गुरुवार को एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर तकनीकी जांच की। घटना स्थल से कुछ जरूरी सैंपल भी लिए गए। एफएसएल टीम की रिपोर्ट के आधार पर यह पता चल सकेगा कि किस तरह से बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों को सजा दिलाए जाने में तकनीकी जांच की अहम भूमिका होगी। भागलपुर से आए एफएसएल की जांच टीम द्वारा घटनास्थल से अलग-अलग कई सैंपल लेकर गए, जिसे लेबोरेटरी में जांच कराए जाने के बाद जांच रिपोर्ट न्यायालय को समर्पित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...