फरीदाबाद, जुलाई 30 -- फरीदाबाद। सेक्टर-20 स्थित सरपंच कॉलोनी के बीरपाल की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय अंतोष उर्फ संतोष के रूप में हुई है। इससे पहले दो अन्य आरोपी लालू और जयपाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 22 जुलाई को मृतक बीरपाल अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था, उसी दौरान कहासुनी के बाद उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। दोस्तों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया। मृतक के भाई बब्लू की शिकायत पर थाना सेक्टर-17 में हत्या का केस दर्ज किया गया था। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...