बेगुसराय, जून 16 -- गढ़हरा(बरौनी)। गढ़हरा थाना क्षेत्र में हाजीपुर पोखर के पास पुस्तकालय भवन की छत पर 10 मई की रात विशेश्वर साह के 23 वर्षीय पुत्र राणा कुमार की तेज धार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में चार अभियुक्त को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गढ़हरा थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि नितेश कुमार उर्फ निक्की को सदानंदपुर से गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में सभी अभियुक्तों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...