हाजीपुर, अगस्त 7 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। राघोपुर थाने की पुलिस ने बुधवार को मोहनपुर पंचायत से दहेज हत्या कांड के एक प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत हाजीपुर जेल भेज दिया। राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मोहनपुर पंचायत से दहेज हत्या कांड के आरोपी राजेश्वर राय, पिता झुनिलाल राय को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि आरोपी राजेश्वर राय ने 04 अगस्त 2025 को अपनी पतोह सोनी कुमारी को दहेज के लिए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसका पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के पिता पटना जिला खोचकला निवासी कामता पासवान ने आरोपी के खिलाफ राघोपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...