सीतामढ़ी, सितम्बर 16 -- रीगा। थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव निवासी स्वर्गीय मुकुल सिंह की पत्नी सीता देवी ने थाना में एफआईआर कराई थी। इसमें लिखी थी कि मेरा पुत्र सोनू कुमार घर के दरवाजे पर सोया हुआ था। उसी समय गांव के भोला सिंह मेरे दरवाजे पर आया और मेरे पुत्र को गोली मार दिया। स्वर्गीय बिंदास सिंह के पुत्र भोला सिंह एवं रामबाबू सिंह सहित अन्य लोग भी था। हत्या की एफआईआर होने के बाद लगातार भोला सिंह एवं रामबाबू सिंह फरार चल रहा था। इसी बीच थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया व न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...