साहिबगंज, जुलाई 15 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के साल्टीपोखर गांव में रविवार को सुलेमान बास्की (60) पीट-पीटकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने थाने में केस दर्ज कर लिया है। राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि मृतक की पुत्र सुशील बास्की के बयान पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस केस के नामजद अभियुक्त सुनील बास्की को गिरफ्तार कर लिया। उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...