सहरसा, दिसम्बर 20 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। जमीन विवाद को लेकर 16 सितंबर को नगर पंचायत नवहट्टा के वार्ड संख्या 01 निवासी महेश्वर झा की गोली मारकर की गई हत्या मामले में मुख्य आरोपी मणिभूषण झा एवं उनकी पत्नी ललिता देवी ने बीते 16 दिसंबर को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। इस संबंध में मृतक के पुत्र आलोक कुमार द्वारा स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी संख्या 179/2025 में अपने सगे चाचा एवं चाची पर पिता की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया गया था। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि कांड के बाद से फरार चल रहे आरोपी पति-पत्नी के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी। इसी क्रम में उनके घर पर इश्तेहार चिपकाकर आत्मसमर्पण के लिए चेतावनी भी दी गई थी। बढ़ते पुलिस दबाव के कारण अंततः दोनों आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया, ...