बगहा, मई 26 -- रामनगर। हत्या मामले की आरोपित नगर की बेला गोला निवासी शकुंतला देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। शकुंतला देवी की गिरफ्तारी उसके घर से की गई। वह आंगनबाड़ी सेविका हैं। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने शकुंतला देवी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वह कांड संख्या 22/25 में नामजद है। यह मामला नगर के बेला गोला निवासी अरुण राम के आवेदन पर दर्ज की गई थी। जिसमें उन्होंने इन लोगों पर अजय की हत्या करने का आरोप लगाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...