मुंगेर, जनवरी 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने हत्या मामले में फरार चल रहे कुर्की वारंटी महुली निवासी बुद्ध यादव के पुत्र अशोक यादव सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि महुली निवासी अशोक यादव के विरूद्ध हत्या मामले में फरार चल रहा था, जिसके विरूद्ध कुर्की वारंट जारी था। इसके अलावा आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे आरोपी बड़ी महुली निवासी विजय यादव पिता नेपाली यादव को गुप्त सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उत्पाद अधिनियम के आरोपी कटरिया निवासी सौरभ कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...