गिरडीह, जुलाई 12 -- देवरी, प्रतिनिधि। हीरोडीह थाना कांड संख्या 84/25 के तहत बैरिया गांव की विवाहिता शहनाज खातुन (28 वर्ष) की हत्या मामले का मुख्य आरोपी व मृतका शहनाज के पति मंजूर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्र ने इसकी जानकारी दी है। बताया कि आरोपी ने इस घटना में अपनी संलिप्ता से इंकार किया है। हालांकि इस मामले में अभी जांच पड़ताल जारी है। मृतका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...