आगरा, मई 10 -- जानलेवा हमले एवं अन्य के मामले में महिला आरोपिता को राहत मिल गई है। अदालत ने आरोपित सुमन देवी निवासी खेरागढ़ का अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र मंजूर कर लिया। आरोपियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रामप्रकाश शर्मा ने तर्क दिए। वादी ने थाना खेरागढ़ में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 12 नवंबर की सुबह महिला व अन्य आरोपियों ने रंजिशन उसके पुत्र पर घात लगाकर हमला किया। जिसमें वह गंभीर घायल हो गया। शोर सुनकर आए परिजनों से भी आरोपियों ने मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...