मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। रामपुरहरि थाने के मझौलिया निवासी विजय प्रसाद के पुत्र आदित्य (12) की हत्या के 17 दिन बाद पुलिस ने रविवार को उसकी साइकिल बरामद की है। हजरतपुर गांव स्थित बंद चिमनी से करीब 500 मीटर उत्तर-पूरब में एक लीची बागान में साइकिल छुपा कर रखी हुई थी। हत्या में शामिल आरोपितों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले नामजद पिता विजय प्रसाद और उसकी पहली पत्नी घर छोड़कर फरार है। थानेदार शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि आदित्य के हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि 27 नवंबर को हजरतपुर गांव स्थित बंद चिमनी से आदित्य का सड़ा हुआ शव बरामद हुआ था। 19 नवंबर को पिता विजय प्रसाद से आदित्य 30 रुपये लेकर साइकिल से निकला था। नौ दिन बाद चिमनी से उसका शव बरामद हुआ था। नाना विनोद प्रसाद...