दरभंगा, जनवरी 25 -- सुरहाचट्टी। पतोर थाना क्षेत्र के पतोर राम टोला निवासी विंदेश्वर राम की लाश शनिवार की सुबह बद्री चौक के पास सरसों के खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। वह पिछले 24 घण्टों से लापता था। उसकी तलाश में परिजन भटक रहे थे। सुबह ग्रामीणों ने खेत में उसकी लाश देखी। लाश देखते ही काफी संख्या में भीड़ वहां इक्कट्ठा हो गई। आक्रोशित लोगों ने देकुली- सिसौनी पथ को जाम कर दिया। सूचना पर सदर एसडीओ विकास कुमार एसडीपीओ राजीव कुमार के साथ कई थानों की पुलिस समेत वज्र वाहन के साथ काफी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंची। एफएसएल, तकनीकी टीम एवं श्वान दस्ते ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। बाद में मौके पर उपस्थित अधिकारियों के काफी समझाने- बुझाने के बाद उग्र भीड़ शांत हुई और सड़क जाम समाप्त किया। करीब 12 बजे लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ज...