मधेपुरा, जून 24 -- आलमनगर, एक संवाददाता। रतवारा थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत के कचहरी टोला-सोनामुखी सड़क रोड पर धारदार हथियार से ई- रिक्शा चालक नभिनैदिष्ट शर्मा उर्फ बिलठी शर्मा (29) की हत्या किए जाने से आक्रोशित लोगों का गुस्सा सोमवार को सड़क पर फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने आलमनगर-सोनामुखी सड़क को गौछीडीह चौक के पास जाम कर गुस्साए लोगो ने हत्याकांड में संलिप्त बदमाशों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। गुस्साए लोगों ने शव को बीच सड़क पर रखकर बांस- बल्ला लगा कर आवागमन बाधित कर दिया। आक्रोशित लोगों ने हत्याकांड में संलिप्त बदमाशों का तत्काल गिरफ्तार करने मांग की। आवागमन बाधित होने से आलमनगर- सोनामुखी सड़क और गौछीडीह-बजराहा सड़क से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा, ...