बेगुसराय, अप्रैल 20 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। युवक की हत्या के विरोध में शनिवार की रात जेलगेट क समीप टायर जलाकर गुस्साये लोगों ने जमकर बवाल काटा। सड़क जामकर डॉ. प्रभाकर ठाकुर व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहने से सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। इससे राहगीरों को परेशानी का सामाना करना पड़ा। घटना के 12 घंटे बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में शव का पोर्स्टमार्टम कराया। उसके बाद दूसरे दिन रविवार को भी गुस्साये लोगों ने जेल गेट के ही समीप एनएच-31 जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सदर डीएसपी-वन सुबोध कुमार, नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम, लाखो थानाध्यक्ष सहित कई अन्य थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल में मौजूद रहे। घर वालों का चीत्कार सुनकर अस्पताल ...