मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- बुढ़ाना। गांव टांडा माजरा में हुए किसान के ऐलानिया कत्ल के लिए पिस्टल मुहैय्या कराने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से अवैध असलाह बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। गांव टांडा माजरा में 19 मई को किसान रविंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी तथा रविंद्र का शव ले जाकर गांव रसूलपुर दभेड़ी के जंगल में रजवाहे की पटरी के पास फेंक दिया था। इस सम्बंध में मृतक के पिता ब्रजपाल ने गांव के ही निखिल व विक्रांत पुत्रगण गजेंद्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस विवेचना में हत्यारोपियों को दीपांशु पुत्र तेजपाल निवासी प्रवेश बिहार कालोनी मेरठ ने पिस्टल मुहैय्या कराए जाना पाया गया। पुलिस ने दीपांशु को विज्ञाना रोड पर बने खंडहर से ...