दरभंगा, अप्रैल 27 -- अलीनगर। थाना क्षेत्र के नन्हकार (दसौत) गांव निवासी डाकिया पंकज मश्रिा उर्फ पप्पू मश्रिा के ऊपर हत्या करने की नीयत से अपने ही दरवाजे पर देर शाम को गोलियां चलवाने का मुख्य सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नन्हकार निवासी इंद्रभूषण शर्मा के अलावा घटना को अंजाम तक पहुंचाने में रेकी करनेवाला बिरौल थाना क्षेत्र के फरदा निवासी मोहन सदा और बड़गांव थाना क्षेत्र के बघरासी निवासी वार्ड सदस्य दिलीप शर्मा को थानाध्यक्ष विनय मश्रिा के नेतृत्व में लगातार प्रयास के बाद बीते शुक्रवार की रात अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बतादें कि बीते दो अप्रैल की शाम को बाइक सवार दो अपराधी ने पंकज मश्रि के दरवाजे पर रुककर उससे मिलकर कर डाक द्वारा आधार कार्ड आने की बात पूछे। इस बाबत बातचीत कर अपराधी यह पता लगाने में संतुष्ट होते हुए ...