पलामू, अक्टूबर 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के कुदागा कला गांव में चार अक्तूबर की रात में जमीन विवाद में हत्या का शिकार बने 65 वर्षीय निजामुद्दीन अंसारी के पोते 19 वर्षीय शमशेर अंसारी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। धारदार हथियार से मारकर करने के मामले में शमशेर अंसारी मुख्य आरोपी है। अन्य तीन आरोपी मृतक के पुत्र अनीश अंसारी, पतोह सीमा बीवी एवं पोती शबाना खातून को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। चैनपुर के थाना प्रभारी श्री राम शर्मा ने बताया कि मृतक के एक अन्य पुत्र मनोउवर अंसारी ने बड़े भाई अनीश अंसारी, भाभी सीमा बीबी, भतीजी शबाना खातून सहित छह लोगों के विरुद्ध चैनपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी कराई है। इसी मामले में चौथे आरोपी के रूप में शमशेर अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हे। उन्होंने ब...