कन्नौज, दिसम्बर 15 -- इंदरगढ़ संवाददाता। इंदरगढ़ थाना पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी को थाना क्षेत्र के गहिरा गांव के निकट से गिरफ्तार किया। सोमवार को न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया। इंदरगढ़ थानाध्यक्ष नीलम सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर वांछित आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक नौ दिसंबर को इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में ससुरालीजनों द्वारा अतिरिक्त दहेज में सोने की चैन व चैपहिया वाहन की मांग से प्रताड़ित श्रद्धा उर्फ रोहनी 20 वर्षीय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में मृतका के पिता ओमशरण निवासी ग्राम भोलापुर थाना रसूलाबाद ने अजीत सिंह पुत्र परशुराम निवासी अर्जुनपुर के खिलाफ पुत्री की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को पुलिस ने उक्त अजीत सिंह को गिरफ्...