पूर्णिया, सितम्बर 11 -- धमदाहा, एक संवाददाता।अनुमंडल के रघुवंश नगर थानाक्षेत्र स्थित नवटोलिया गांव के 12 वर्षीय सोनू कुमार की हत्या के मामले में तीन आरोपी को थाना से छोड़ जाने की शिकायत मृतक के पिता ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से लेकर पुलिस महानिदेशक को किया है। मृतक सोनू के पिता अशोक चौधरी ने दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि जिन तीन नाबालिग लड़कों ने पुलिस के समक्ष हत्या करने की बात को स्वीकार किया है तथा जिसके निशानदेही पर रघुवंश नगर पुलिस ने 30 अगस्त की शाम 5:00 बजे गायब हुए सोनू की लाश 4 सितंबर की 10:00 रात में बरामद किया था। पुलिस उन तीनों आरोपियों को थाना से छोड़ दिया है। पीड़ीत ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने हत्या में सहयोग करने वाले चार आरोपी को बाल सुधारगृह भेज दिया है। जबकि हत्या में प्रयुक्त रस्सी से फांसी का फंदा बनाने तथा उनके पुत...