नई दिल्ली, मई 17 -- - पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने पहचान बदल ली थी, आरोपी 2009 में फरार हुआ था नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली के हरि नगर इलाके में हुई हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा मिलने के बाद फरार हुए बदमाश को 16 साल बाद क्राइम ब्रांच ने बिहार शरीफ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाश ने पहचान बदल ली थी। उसने वर्ष 1997 में वारदात को अंजाम दिया था, 2009 में पेरोल मिलने के बाद फरार हो गया था। पुलिस के हत्थे चढ़ा मोहम्मद मलिक बिहार के नवादा का रहने वाला है। जांच में सामने आया कि वह 1982 में काम की तलाश में दिल्ली आया था और आदर्श नगर इलाके में स्थित सराय पीपल में रहने लगा। इस दौरान वह एक फैक्टरी में काम करने लगा। गलत संगत में पड़कर छोटे-मोटे अपराध करने लगा। 1996 में उसे डकैती के मामले में गिरफ्तार किया गया था। तिहाड़ में रहन...