बदायूं, सितम्बर 29 -- इस्लामनगर। अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने गांव व्यौर कासिमाबाद में हुए हत्याकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। तीन दिन पहले ही यहां के जंगल में रामपाल पुत्र पुरुषोत्तम निवासी गांव किसैरा का अर्धनग्न शव बरामद हुआ था, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। 26 सितंबर को खेत पर धान काट रहे किसान ने शव देखा तो ग्राम प्रधान और पुलिस को सूचना दी थी। मृतक के पास से एक छोटा कीपैड मोबाइल फोन और कीटनाशक की डिब्बी भी बरामद हुई थी। परिजनों का कहना है कि रामपाल का गांव के कुछ लोगों से डेढ़ साल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। करीब एक वर्ष पहले उन्होंने आठ बीघा जमीन बेच दी थी, जबकि शेष जमीन पर लगे लीची के पेड़ को लेकर कुछ दिन पहले फिर झगड़ा हुआ था। इसी विवाद को लेकर खरीदार पक्ष ने रामप...