बेगुसराय, जून 16 -- बेगूसराय। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सोमवार को हत्या के मामले की सुनवाई कर बछवाड़ा थाना के धर्मपुर गांव निवासी प्रवीण कुमार के पुत्र गौतम कुमार को दोषी करार दिया है। गौतम कुमार पर आरोप है कि वीरपुर थाना के पर्रा गांव में प्रेमिका नीतू देवी के साथ मिलकर मंतोष कुमार की हत्या कर शव को फेंक दिया था। सुनवाई के बाद प्रथमदृष्टया दोषी पाये जाने पर आरोपित को दोबारा जेल भेज दिया गया। मृतक के भाई संतोष कुमार ने छह गवाहों की गवाही करायी थी। इनमें से मृतक का बेटा चश्मदीद गवाह भी शामिल था। सजा की बिंदु पर 20 को सुनवाई होनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...