मोतिहारी, नवम्बर 29 -- केसरिया, निज संवाददाता । केसरिया थाना क्षेत्र के भगवतिया गांव में हुई सात वर्षीय लक्ष्य कुमार की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय ने बताया कि गुमशुदगी के आवेदन मृतक के नाना सुबोध सिंह के द्वारा दिया गया था उसी पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। एक और आवेदन मृतक की मां सोनी देवी द्वारा दिया गया है। जिसमें चार लोगों का नाम शामिल है।पुलिस मामले की वैज्ञानिक तरीके से पड़ताल कर रही है।पुलिस के अनुसार अपराधियों की पहचान जल्द कर ली जाएगी । यहां बता दें कि भगवतिया गांव के वार्ड नंबर 08 में गुरुवार को भोज खाने गए लक्ष्य कुमार की हत्या गला दबा कर कर दी गई और शव को खेत में फेंक दिया गया।जो शव शुक्रवार को बरामद हुआ था।पुलिस ने एफ एस एल की टीम द्वारा जांच कराई गई है।पुलिस मामले की तहकी...