नोएडा, अक्टूबर 9 -- ग्रेटर नोएडा। जिला न्यायालय ने महिला की हत्या के आरोपी प्रदीप की जमानत अर्जी खारिज कर दी। इस मामले में नोएडा के सेक्टर-63 थाने में 14 नवंबर 2024 को आरोपी प्रदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। दरअसल, पीड़ित और आरोपी प्रदीप गाजियाबाद के बहरामपुर में एक ही मकान में किराये पर रहते थे। इसी दौरान आरोपी प्रदीप के पीड़ित के पत्नी से अवैध संबंध बन गए। जब इसकी जानकारी पीड़ित को हुई तो उसने मकान खाली कर दिया और नोएडा आकर रहने लगा। आरोप है कि आरोपी लगातार पीड़ित की पत्नी पर दबाव बना रहा था कि वह पति और बच्चों को छोड़कर उसके साथ रहे। विरोध करने पर आरोपी ने धमकी दी कि वह उसे और उसके बच्चों को जान से मार देगा। आरोपी ने 13 नवंबर 2024 की रात को महिला की हत्या कर दी। पीड़ित काम से घर लौटा तो उसके बेटे ने घटना के बारे में बताया। अदालत ने ...