गाज़ियाबाद, दिसम्बर 30 -- मुरादनगर। नगर की मेन बाजार में सिर में गोली मारकर की गई इमरान की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। रंजिश के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में किशोर को पहले ही हिरासत में लेकन न्याय किशोर बोर्ड में भेज दिया था। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एसीपी मसूरी सर्किल कार्यवाहक अमित सक्सेना ने बताया कि हत्या के मामले में एक और आरोपी कैफ गाजी निवासी निवासी कोट कॉलोनी को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...