सासाराम, अप्रैल 15 -- दावथ, एक संवादाता। मंगलवार की अहले सुबह भानस ओपी के पीपरा गांव के समीप हुई हत्या मामले में फरार चल रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कृपालजी ने बताया कि योगधरा गांव निवासी रंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। 28 दिसंबर की शाम योगधरा निवासी युवक अरुण पासवान की उसके ही कुछ दोस्तो ने घर से बुलाकर खेत की ओर ले जाकर गोली मारकर भाग गए थे। जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामले में पीड़ित परिजन ने तीन युवकों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोपित रंजन कुमार फरार चल रहा था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद मंगलवार को दोपहर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...