पूर्णिया, जनवरी 6 -- धमदाहा, एक संवाददाता। शुक्रवार की रात बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के पटराहा बेलदारी टोल में 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से परेशान मृतक राहुल कुमार के पिता योगेंद्र मंडल पुलिस अधीक्षक से मिले। बताना मुनासिब होगा कि धमदाहा थानाक्षेत्र के फुलवरिया गांव के 20 वर्षीय राहुल कुमार पटराहा बेलदारी टोल के श्रवण महतो के बिरनिया चौक स्थित क्लीनिक पर काम करता था। किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने रविवार को दाह संस्कार नहीं करने के जिद पर अड़ गए थे। पुलिस द्वारा चार घंटे तक मान-मनौव्वल के बाद परिवार के लोगों ने दाहसंस्कार तो किया है, परंतु अब तक इस मामले में पुलिस की शिथिलता से खफा होकर एसपी से मिलने के लिए पूर्णिया पहुंच गए। योगेंद्र मंडल ने बताया...