सीवान, मई 9 -- सिसवन। पोस्टमार्टम के बाद शव घर आने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। चारों तरफ माहौल गमगीन हो गया। जनार्दन अपने पीछे एक पुत्र व पुत्री को छोड़कर गए हैं। पुत्र विवेक व 16 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी का असमय सिर से पिता का साया उठने से माता सीता देवी पर सारे परिवार का बोझ आ गया है। सामाजिक कार्यकर्ता होने के कारण पूरे मोहल्ला में मातमी सन्नाटा छाया था। जबकि मां रामझरी देवी का रो- रोकर बुरा हाल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...