मोतिहारी, अप्रैल 23 -- चकिया, एक संवाददाता। चकिया प्रखंड के बलोचक गांव में आपसी विवाद में चाकू से वारकर अर्जुन साह की हत्या के बाद गांव में कोहराम मच गया है। घटना के बाद मृतक की पत्नी रागनी देवी, मृतक के बच्चे व परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो गया है। घटना के बाद मृतक की पत्नी रो रोकर बार बार कह रही है कि अब हमनी के के देखी । वह रोते हुए मृतक की पत्नी रागनी देवी कहते हुए बेहोश हो जा रही थी। अगल बगल की महिलायें मृतक के पत्नी व बच्चों को संतावना दे रही थी। वहीं मृतक के बच्चों के रोने से वहां मौजूद सभी के आँखों में आंसू थे। मृतक को तीन बेटी व छोटा एक बेटा है। मृतक अपने परिवार का भरण पोषण ठेला पर भुजा बेच कर करता था। घटना से मृतक के बाल बच्चों पर मानो मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा हो। बताया जाता है कि घटना से एक दिन पूर्व मृतक की पत्नी व प्रभु स...