गुमला, दिसम्बर 9 -- गुमला। रायडीह थाना कांड संख्या 61/25 के तहत दर्ज हत्या मामले में फरार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को घाघरा थाना क्षेत्र के देवकी कुसुमटोली निवासी रामजी भगत के घर के बाहर रायडीह थाना के एएसआई धनंजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और घर पर इश्तेहार चिपकाया। इश्तेहार में आरोपी को निर्देश दिया गया है कि वह निर्धारित समय पर गुमला न्यायालय में उपस्थित हो,अन्यथा उसके विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह आरोपी इसी वर्ष 18 फरवरी को दर्ज हत्या मामले के बाद से फरार चल रहा है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने पर उसकी संपत्ति कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...