सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडे व एक बलकटी भी बरामद की है। गुरुवार को कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बीते 24 नवंबर को नौशाद पुत्र इदरीश निवासी गांव चाऊसहसपुर ने कोतवाली में तहरीर देकर नूरहसन, मुबारिक, जीशान, तौशीफ, हुसैन, जावेद, राशिद निवासी गांव तिघरी रामगढ़ व एक अज्ञात के खिलाफ उसके पुत्र समीर व भतीजे रिहान के ऊपर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार को पुलिस ने मुकदमें में वांछित अभियुक्त हुसैन पुत्र तोय्यब निवासी गांव तिघरी रामगढ को गांव से ही गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडे व एक बलकटी भी बरामद की है। कोतवाल ने बत...