बस्ती, फरवरी 7 -- बस्ती। दुबौलिया पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में वांछित आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी बजरंगी निवासी बंजरिया सूबी थाना दुबौलिया थाने पर दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा था। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, 7 सीएलए समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज है। मुखबिर की सूचना पर टीम ने गुरुवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे कटरिया बंधा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ एसआई अजय यादव, कांस्टेबल हरेन्द्र यादव, अभिषेक यादव शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...