नई दिल्ली, जुलाई 28 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शास्त्री पार्क पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की पहचान 18 वर्षीय गौतम निवासी शास्त्री पार्क और 18 वर्षीय हिदायतुल्ला के रूप में हुई है। 25 जुलाई देर शाम शास्त्री पार्क चौक के पास एक शख्स पर चाकू से हमले की सूचना मिली। पीड़ित की पहचान 24 वर्षीय गणेश निवासी शास्त्री पार्क के रूप में हुई। उसने बताया कि रात करीब 10:30 बजे उसके दोस्त विकास ने उसे शास्त्री पार्क चौक बुलाया। वहां पहुंचने पर आरोपियों से उनकी बहस हो गई। इस दौरान आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...