देवरिया, मई 14 -- देवरिया, निज संवाददाता: सदर कोतवाली के मुडाडीह में एक दिन पहले भूमि विवाद में चली गोली के मामले में चार लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। साथ ही चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी रायफल व अवैध कट्टा भी पुलिस ने बरामद किया है। गांव के अमन चौहान पुत्र गुलाब चौहान का पट्टीदार से भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि पड़ोसी विवादित भूमि पर कार्य कराने के लिए पहुंच गया। अमन ने विरोध किया। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इस बीच दूसरे पक्ष ने लाइसेंसी असलहे से अमन के ऊपर फायर झोंक दिया। गोली अमन के दाहिने हाथ में लगी ...