सहारनपुर, जनवरी 29 -- देवबंद देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव मंझौल जबरदस्तपुर में हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया। 26 जनवरी को मंझौल जबरदस्तपुर गांव निवासी अजय की पत्नी मधु ने कोतवाली में तहरीर देते हुए गांव के ही प्रमोद, विनोद, आशीष और मिलन पर रंजिश के चलते उसके पति अजय पर लाठी डंडों और बलकटी से हमला करने का आरोप लगाया था। कोतवाली में दी तहरीर में उसने बताया था कि आरोपियों के हमले में अजय घायल हो गया था और जब वह बीच बचाव करा रही थी उसे भी चोट आई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस के मुताबिक नामजद वांछित विनोद को साखन नहर की पुलिया से गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक...