भभुआ, मई 29 -- पेज तीन की खबर हत्या के प्रयास में एक आरोपित गिरफ्तार चांद । स्थानीय पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित चांद थाना क्षेत्र के कोनहरा निवासी अर्जुन कुमार उर्फ अर्जुन बिन्द का मेडिकल जांच सदर अस्पताल कराते हुए जेल भेज दिया गया। ए.स. शराब के नशे में दो शराबी पकड़ाए चांद। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में अलग अलग छापेमारी कर शराब के नशे में दो शराबी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराबी यूपी राज्य के चन्दौली जिला चकिया थाना के गिरेहु निवासी बीरेन्द्र कुमार मौर्या व चांद थाना के सिहोरिया निवासी दीपु बिन्द का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराते हुए कोर्ट के समक्ष पेश किया। ए.स. शहर से एक शराबी गिरफ्तार भभुआ। नगर थाना पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी कर एक शराबी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराबी ब...