फरीदाबाद, अक्टूबर 30 -- फरीदाबाद। अपराध जांच शाखा एनआईटी पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में दो आरोपियाें को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपियों कीपहचान आकाश वासी गांव बहज, डीग राजस्थान हाल गांव फतेहपुर चंदीला और सत्यजीत निवासी फतेहपुर चंदीला के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया है कि कपिल की अपने पड़ोसी अमित चंदीला के साथ कहासुनी हो गई थी। जिसका बदला लेने के लिए उसने अपने साथी आकाश और अन्य को बुलाकरपीड़ित के साथ मारपीट कर दी थी। आरोपी आकाश ने सुआ से और सत्यजीत ने डंडों से पीड़ित पर हमला किया था। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी सत्यजीत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं आकाश को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इस मामले में आरोपी कपिल, किशन...