फरीदाबाद, अगस्त 7 -- फरीदाबाद। सेक्टर-31 थाना की पुलिस ने मारपीट के बाद अपहरण कर हत्या के प्रयास मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यूपी के संत कबीर नगर निवासी पुष्पेन्द्र चौरसिया ने सेक्टर-31 थाना की पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि मंगलवार रात उनके दोस्त नीरज व अन्य के ऑनलाइन कंपनी के स्टोर पर आर्डर लेने के लिए बैठे थे। तभी वहां एक कार आकर रूकी और उसमें से चार युवक बाहर निकल कर मारपीट शुरूकर दी। इसके बादर नीरज का अपहरण करके ले गये। इस बाबत पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपी दिल्ली के मोलड़बंद निवासी अनुराग को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसके अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...