छपरा, दिसम्बर 10 -- जलालपुर। स्थानीय पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी किशुनपुर गांव का आशुतोष कुंवर बताया गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उस पर धारा 109 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज है जिसमें वह फरार चल रहा था। हंगामा करते युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जलालपुर। स्थानीय पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक रामपुर नूरनगर गांव का सचिन कुमार यादव बताया गया है। पुलिस ने बताया कि उसे फाइन के लिए छपरा कोर्ट में भेजा गया है। पोखरभिंडा से शराब बरामद मामले में फरार चल रहे चार अभियुक्त गिरफ्तार कोपा। थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा से देशी शराब बरामद मामले में फरार चल रहे चार शराब धंधेबाज को कोपा थाना एसआई सोनू मंडल ने गिर...