कटिहार, दिसम्बर 11 -- कटिहार, एक संवाददाता तेलता थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र में दर्ज कांड संख्या 63/25 के मुख्य अभियुक्त मोहम्मद वाकिब को पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। लगातार छापेमारी और तकनीकी निगरानी के बाद पुलिस टीम ने उसे पकड़ने में सफलता पाई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही आरोपी स्थान बदल-बदल कर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था। मंगलवार को सूचना मिली कि वाकिब अपने एक परिचित के यहां छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हुई और घेराबंदी कर उसे पकड़ ...