बलिया, नवम्बर 25 -- गड़वार। स्थानीय पुलिस ने सोमवार को सिंहाचवर कलां निवासी मिर्जा राजभर उसके पुत्र पंकज राजभर, मंटू उर्फ सरपंच राजभर तथा बृजमोहन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों का चलान कर दिया। पुलिस का कहना है कि रविवार को हुई मारपीट में एक पक्ष के कई लोग घायल हो गये थे। उन्हें पीएचसी चिलकहर पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने कुछ को इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...