कटिहार, नवम्बर 24 -- कटिहार, एक संवाददाता कुरसेला थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर थाना में दर्ज हत्या के प्रयास के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोढ़ा क्षेत्र के एसडीपीओ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी अवधेश कुमार के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 के तहत केस दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दो माह पहले कुरसेला में कोसी नदी में एक युवक छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया था। इस मामले में मृतक की पहचान पूर्णिया के विक्रम कुमार के रूप में की गई थी। कांड के अनुसंधान में यह बात सामने आया था कि विक्रम को आरोपी द्वारा लगातार रुपये लेन-देन को लेकर लगातार धमकी दे रहा था। इस कारण से उसने कोशी नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिय...