सहारनपुर, मई 28 -- हत्या के प्रयास की घटना में वांछित आरोपी आरोपी को पुलिस ने गांव मुर्तजापुर के पास बरसाती नदी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अमित पुत्र नरेश निवासी गांव दयालपुर के खिलाफ 10 सितंबर 2024 में थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव कस्बागढ़ निवासी मोनू ने केस दर्ज कराया था, कि उसके भाई को शाकंभरी देवी रोड पर गोली मारकर घायल कर दिया है। इस घटना में पुलिस ने अमित को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तमंचा व कारतूस मिला है। इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अमित ने बताया कि उसके दोस्त नारायण का उसके पास फोन आया था कि उसका शाकंभरी देवी रोड पर गांव भागूवाला के पास कुछ लोगों से झगड़ा हो गया है। जब मैं मौके पर पहुंचा तो कुछ लोग उसके दोस्त की पिटाई कर रहे थे और उसने गुस्से में आकर तमंचे से फायर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...