सहारनपुर, मई 21 -- नागल। पांच अप्रैल को नोजली दनियालपुर में दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान घायल करीब आठ वर्षीय बालिका रुबाब की मौत के बाद दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में थाना पुलिस ने मंगलवार को चौथे नामजद आरोपी कामिल को मुखबिर की सूचना पर कोटा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। 5 अप्रैल को नोजली दनियालपुर में दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद संघर्ष हुआ था। इस दौरान करीब 8 वर्षीय बालिका रुबाब व भूरा गंभीर घायल हुए थे। रुबाब की करीब एक सप्ताह बाद उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इसके अलावा थाना पुलिस ने डंघेडा स्थित अंकुर धीमान की आटा चक्की से चुराए गए 17 किलो आटा व 270 रुपये की नगदी के साथ डंघेडा निवासी सचिन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...