समस्तीपुर, फरवरी 13 -- सिंघिया, निज संवाददाता। जानलेवा हमला करने के आरोपी धर्मेंद्र माझी व सुरेन्द्र माझी को बुधवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो कि कुंडल दो पंचायत के मुसहरनिया गांव में एक माह पूर्व लड़की के अपहरण को लेकर आयोजित पंचायत में दो पक्ष आपस में उलझ गए थे। जिसमें दोनों और से धारदार हथियार से हुए मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हुए थे। इसमें फरार चल रहे दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी दल का नेतृत थाना अध्यक्ष राजकिशोर राम ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...